छत्तीसगढ़ के धमतरी में हूबहू आधार कार्ड की शक्ल में छपवाया शादी का कार्ड
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी का एक ऐसा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है जो हूबहू आधार कार्ड की शक्ल में है

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी का एक ऐसा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है जो हूबहू आधार कार्ड की शक्ल में है। इस तरह के निमंत्रण पत्र के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य मेरा आधार मेरी पहचान, आधार कार्ड जरुर बनवायें, दहेज मुक्त भारत अभियान, स्वच्छ भारत मिशन जैसे स्लोगन के प्रति लोगों में अच्छा संदेश देना है।
शादी कार्ड की मुख्य बात यह है कि जिस तरह आधार कार्ड के एक ओर व्यक्ति की फोटो और आधार नंबर का उल्लेख होता है। कार्ड के पीछे भी उसी तरह का वितरण है।
शादी की तारीख का उल्लेख आधार कार्ड की तरह किया गया है। शादी 25 मार्च को है।
जिसे आधार नम्बर की तरह 0025 0003 2018 उल्लेखित किया गया है। शादी कार्ड विजेंद्र कुमार साहू का है। जो ग्राम बिरेतर धमतरी के हैं। उसके भाई संजू साहू ने यह कार्ड छपवाया है। लोगों में इसे लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखी जा रही है कि भारत सरकार के आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर लोग इस तरह भी जागरूक हो सकते हैं।


