गुजरात में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के द्वारका में 5825 करोड़ रुपए की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की कल आधारशिला रखेंगे
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के द्वारका में 5825 करोड़ रुपए की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की कल आधारशिला रखेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
श्री मोदी के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मंत्रालय में राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया भी द्वारका जाएंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी द्वारका और ओखा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 51 पर 962 करोड़ रुपए लागत के केबिल ब्रिज की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा श्री मोदी इसी राजमार्ग पर पोरबंदर द्वारका क्षेत्र में 116 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन की बनाने की आधारशिला भी रखेंगे। इस पर 1600 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
इसी राजमार्ग पर गडु पोरबंदर क्षेत्र में 94 किमी क्षेत्र में दो से चार लेन की 370 करोड़ रुपए की परियोजना के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 47 पर अहमदाबाद राजकोट क्षेत्र में छह लेन और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर 2893 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।


