10 फरवरी को पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में 13वें अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन और प्रदर्शनी ( पेट्रोटेक 2019) का शुभारंभ करेंगे जिसमें 70 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्रियों के भी भाग ल

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में 13वें अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन और प्रदर्शनी ( पेट्रोटेक 2019) का शुभारंभ करेंगे जिसमें 70 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है।
पेट्रोलिमय एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ‘पेट्रोटेक, 2019’ में 70 देशों के सात हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक, योजनाकार, नीति-निर्माता, प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्यमी, सेवा प्रदाता और विक्रेता शामिल होंगे।
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक (उत्खन्न) ए.के. द्विवेदी ने आज यहाँ संवाददाताओं से चर्चा में यह घोषणा करते हुये कहा कि 10 फरवरी को प्रधानमंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
सम्मेलन के साथ ही इंडिया ऐक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। पेट्रोटेक, 2019 प्रदर्शनी अन्वेषण तथा उत्पादन, प्रक्रिया नियंत्रण, रिफाइनिंग एव पाइपलाइन, उत्पादों, ऑयल फील्ड हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, अनुसंधान एवं विकास, प्रशिक्षण और तकनीकी सामग्री के प्रकाशन आदि विषयों पर केन्द्रित होगी।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के तकनीकी सत्रों में 300 से अधिक पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रदर्शनी में 13 से अधिक कंट्री पैविलियन तथा 40 से अधिक देशों के करीब 750 प्रदर्शक भाग लेंगे। मेक इन इंडिया और नवीकरणीय ऊर्जा विषयों पर विशेष प्रदर्शनी होगी।


