प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला: वित्त मंत्री
कोरोना संकट से निपटने लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के तहत पांचवीं और अंतिम कड़ी के उपायों का एलान करते हुए वित्तमंत्री ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला

नई दिल्ली । कोरोना संकट से निपटने लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के तहत पांचवीं और अंतिम कड़ी के उपायों का एलान करते हुए वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला। वित्तमंत्री ने कहा कि गरीबों तक सरकार आर्थिक मदद पहुंचा जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 करोड़ जनधन खाते में 10,225 करोड़ रुपए और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के मजदूरों के खाते में 50.35 करोड़ रुपए डाले गए हैं।
2️⃣
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 #MaskYourself 😷 (@PIBMumbai) May 17, 2020
PM has said that we need to be ready and self-reliant, in the face of challenge posed by any pandemic such as #COVID19
Hence, there is a big emphasis on setting up hospitals and labs, with both public and private funding
- FM #NirmalaSitharaman #AatmaNirbharApnaBharat pic.twitter.com/bBhHHkLv2x
उन्होंने कहा हि गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुचाई गई है और सरकार को प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल है और शिविरों में रह रहे लोगों को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटे जा रहे हैं।


