‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ की समीक्षा प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गंगा की सफाई के लिए जनजागृति अभियानों को तेज कर इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ायी जानी चाहिए

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गंगा की सफाई के लिए जनजागृति अभियानों को तेज कर इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ायी जानी चाहिए। श्री मोदी ने गुरुवार शाम को यहां ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
उन्होंने गंगा सफाई के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। बैठक में श्री मोदी को नमामि गंगे कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी गयी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को बताया गया कि हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, भागलपुर, हावड़ा तथा कोलकाता जैसे बड़े शहरों में गंगा सफाई के लिए किस तरह से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
श्री मोदी को यह भी बताया गया कि गंगा के पानी में सुधार के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, उससे गंगा के पानी की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग, जल संसाधन मंत्रालय, पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय के साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।


