संत रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली | संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "महान संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने सौहाद्र्र और भाईचारे पर जोर दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी सीख प्रत्येक युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।"
महान संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/55toRigci4
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2020
रविदास जी के विचारों को याद करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोख गहलोत ने ट्वीट किया, "समानता और सामाजिक न्याय की शिक्षा देने वाले संत रविदास जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमें समाज में उनके सिद्धांतों और मूल्यों का अनुकरण करने की जरूरत है।"
My humble tributes on birth anniversary of Sant Ravidas ji, who preached values of equality and social justice. We need to emulate his principles and values in society.#RavidasJayanti
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, "अपने विचारों से पूरी दुनिया को सामाजिक एकता और सौहार्द्र का संदेश देने वाले महान संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक रविदास जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। विभिन्न सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके संदेश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।"
अपने विचारों से संपूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि और समाज-सुधारक पूज्य रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2020
विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके संदेश हमें सदैव मार्गदर्शित करते रहेंगे। pic.twitter.com/eqLxosv0yE
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, "देश में संत परंपरा के मार्गदर्शक रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। उन्होंने अपने गीतों और व्यवहार से समाज में सद्भाव और भक्ति का नया युग शुरू किया।"
देश की संत परंपरा के अग्रणी संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 9, 2020
उन्होंने अपनी कविताओं, और अपने आचरण से समाज मे समरसता और भक्ति के एक नये युग की शुरुआत की। pic.twitter.com/TlGtYaGBLl
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महान संत, कवि व समाज-सुधारक संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। जाति-पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए संत रविदास जी ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्पूर्ण समाज का विवेक जाग्रत किया। आपके विचार एवं आपका दर्शन सदा सर्वदा हमारा पथ-प्रदर्शन करेंगे।"
महान संत, कवि व समाज-सुधारक संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2020
जाति-पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए संत रविदास जी ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्पूर्ण समाज का विवेक जागृत किया।
आपके विचार एवं आपका दर्शन सदा सर्वदा हमारा पथ-प्रदर्शन करेंगे।
संत रविदास 14वीं सदी के महान संत थे और उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन के संस्थापक भी थे।


