Begin typing your search above and press return to search.
आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कोरोना महामारी के प्रकोप के कुछ कम होने के बीच देश भर में धीरे धीरे चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप के कुछ कम होने के बीच देश भर में धीरे धीरे चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है , “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जून को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ”
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी थी। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Next Story


