जबलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे।
हवाईअड्डे पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की अगवानी की। श्री मोदी ने गणमान्य नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की और इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से मंडला जिला रवाना हो गए। वे मंडला जिले के रामनगर में आज पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी रामनगर से सीधे प्रसारण के जरिए देश की दो लाख 44 हजार ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। वे तीन दिवसीय आदि महोत्सव का उदघाटन भी करेंगे
पीएम मोदी लगभग दो बजे वापस जबलपुर आएंगे। वे हवाईअड्डा परिसर में आठ जिलों के कलेक्टरों को विकास के मंत्र देंगे और इसके बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। ये आठ जिले पिछड़े जिलों में शामिल किए गए हैं।


