शीतकालीन सत्र से पहले आज मीडिया से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री मोदी!
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। भले ही इस बार सत्र अपेक्षाकृत छोटा होने जा रहा है,बावजूद इसके पुरजोर हंगामेदार होने के आसार हैं

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी
नई दिल्ली। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। भले ही इस बार सत्र अपेक्षाकृत छोटा होने जा रहा है,बावजूद इसके पुरजोर हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष मंहगाई,ईडब्ल्यूएस कोटा और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमलावर होती नजर आ सकता है। तो वहीं सत्र आरंभ होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीडिया से रूबरू हो सकते हैं। इसकी जानकारी खुद लोकसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर दी है।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी-24 की अध्यक्षता समेत कई समसामयिक मुद्दों पर मीडिया के सामने सरकार पक्ष रख सकते हैं।
इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में उपनेता व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल समेत कई नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में कुल 47 राजनीतिक दलों में से 31 दलों के प्रतिनिधियों सहित विपक्ष के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति केवल एक दिन में करने के अलावा ईडब्ल्यूएस कोटा और बेरोजगारी को लेकर सत्र के दौरान चर्चा कराने की मांग की।
तो टीएमएसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मूल्य वृद्धि,बेरोजगारी, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और राज्यों के आर्थिक नाकेबंदी को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग की।
उन्होंने कहाकि विपक्ष को सामयिक व अहम मुद्दों को उठाने का मौका मिलना चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सत्र का समय कम होने और क्रिसमस की उपेक्षा करने का सरकार पर आरोप लगाया।
उन्होंने कहाकि हिंदू और मुस्लिमों की तरह ईसाई लोगों का भी त्योहार होता है। सरकार को चाहिए था कि सत्र और पहले आहूत कर उन्हें क्रिसमस मनाने का मौका दिया जाना चाहिए था।


