कर्नाटक के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात यहां पहुंचे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा जैन तीर्थ केंद्र श्रवणबेलगोला भी जाएंगे

मैसुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात यहां पहुंचे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा जैन तीर्थ केंद्र श्रवणबेलगोला भी जाएंगे।
मंदाकाली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल वाजूभाई वाला, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया , पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवे गौड़ा ,केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार ने किया।
माेदी कल रात यहां के एक निजी होटल में रूके और आज वह कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। मोदी मैसुरु तथा हासन जिले के श्रवणबेलागोला में भगवान गोमतेश्वर के 88 वें महामस्तिकभिषेक से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
PM will visit Shravanabelagola for the Bahubali Mahamasthakabhisheka Mahotsava. At a function at Mysuru Railway Station, he will dedicate to the nation, the electrified Mysuru-Bengaluru Railway Line. He will also flag off Palace Queen Humsafar Express between Mysuru and Udaipur.
— PMO India (@PMOIndia) February 19, 2018
वह हेलिकॉप्टर से श्रवणबेलगोला जाएंगे जहां विंध्यागिरी पहाड़ी की कई नक्काशीदार सीढियों का उद्घाटन करेंगे जिसे हाल में तैयार किया गया।
विंध्यागिरी पहाड़ी के उपर गोमतेश्वर की प्रतिमा स्थित है।
वह जैन मठ द्वारा तैयार बाहुबली सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगें। संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय पुरातत्व विभाग ने इन नई नक्काशीदार सीढ़ियों काे बनवाया है।
पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से वापस मैसुरु आएंगे और दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे विद्युतीकृत मैसुरु-बेंगलुरु दाेहरी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे तथा उदयपुर के लिए हमसफर सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे।
पीएम मोदी बाद मेें एक भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे।


