स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

दावोस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, “दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।”
On reaching Davos, held talks with the President of the Swiss Confederation, Mr. @alain_berset. We reviewed the scope of our bilateral cooperation and discussed ways to deepen it even further. pic.twitter.com/aPOXnHrajt
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2018
बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात को दर्शाती है। मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करना जारी रखेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की।”
First engagement in snowing #Davos, PM @narendramodi met with Swiss President @alain_berset. Two leaders had productive discussions on steps to further deepen our bilateral cooperation built upon our shared values of democracy and diversity. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/S7U3m7lTtX
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 22, 2018
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की।


