स्पेन के राजा फिलिप छठे से मिले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बुधवार को रॉयल पैलेस में स्पेन के राजा फिलिप छठे से मुलाकात की

मैड्रिड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बुधवार को रॉयल पैलेस में स्पेन के राजा फिलिप छठे से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "शाही शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैलेसियो डी ला जारजुएला में स्पेन के राजा फिलिप छठे से मुलाकात की।"
फिलिप छठे के पिता जुआन कार्लोस ने जून 2014 में राजा का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद फिलिप छठे राजा बने।
बुधवार सुबह मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय से वार्ता की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
यूरोप के चार देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में मोदी मंगलवार को जर्मनी से स्पेन पहुंचे। इसके बाद वह रूस तथा फ्रांस के दौरे पर जाएंगे।
लगभग 30 वर्षो के दौरान भारत के प्रधानमंत्री का यह पहला स्पेन दौरा है। इससे पहले राजीव गांधी ने सन् 1988 में स्पेन की यात्रा की थी।


