CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री संग प्रधानमंत्री मोदी की बैठक, होगा आखिरी फैसला
कोरोना जिस तरह से देश में विकराल रुप ले रहा है उससे केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ गई है

नई दिल्ली। कोरोना जिस तरह से देश में विकराल रुप ले रहा है उससे केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं। दिन दूना रात चौगुना स्पीड से बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए अब जहां एक ओर लॉकडाउन जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं तो वहीं अब चारों ओर से देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग बढ़ते जा रही है।
इसी मांग को देखते हुए आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर बठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शिक्षा मंत्री भी मौजूद हैं। कोरोना से बचते हुए छात्रों के भविष्य के लिए क्या बेहतर विकल्प है इसपर चर्चा होगी इसके बाद ही आखिरी निर्णय अब लिया जाएगा।
वैसे आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संकमण को देखते हुए देशभर के छात्र इन ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। न सिर्फ छात्र बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, शिव सेना अधिकारी अरविंद सावंत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसके सपोर्ट में सामने आए हैं।
अब इसपर आखिरी निर्णय तो पीएम मोदी की इस बैठक के बाद ही लिया जाएगा


