Begin typing your search above and press return to search.
प्रधानमंत्री मोदी जनता के हृदय सम्राट हैं : मुख्यमंत्री चौहान
19 हज़ारों करोड़ की सौगात देने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर पहुँचे

ग्वालियर: 19 हज़ारों करोड़ की सौगात देने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के हृदय सम्राट हैं और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। श्रीमान मोदी जी का मध्यप्रदेश की धरती पर अभिनंदन हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। आज मोदी जी गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। इसके साथ ही आज शास्त्री जयंती भी है और शास्त्री जी ने देश में अन्न की कमी के दौर में सप्ताह में एक दिन व्रत का आव्हान नागरिकों से किया था। आज देश के अन्न भंडार भरे हैं। मध्यप्रदेश 22 लाख टन गेहूँ के निर्यात करने वाला प्रदेश है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक सम्पन्न शक्तिशाली, वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। कोविड के समय भारत में 200 करोड़ डोज वैक्सीन लगाकर चमत्कार किया। जल जीवन मिशन सहित कई योजनाएं लोगों के लिए लागू हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहाकि सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के क्षेत्र में 20 वर्ष में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाली 44 हजार करोड़ रूपए लागत की केन-बेतवा परियोजना मंजूर हुई है। प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है। मध्यप्रदेश में आवास योजना में 35 लाख से अधिक मकान निर्मित किए गए हैं। प्रदेश में जरूरतमंदों को जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को घर से दूर पानी भरने नहीं जाना पड़े इसके लिए 65 लाख परिवारों तक नल से जल की सुविधा प्रदान की गई है। अगले डेढ़ साल में सभी घरों में यह सुविधा हो जाएगी। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश अब बीमारू और पिछड़ा नहीं है।
ग्वालियर से सुमावली के लिए मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झण्डी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम से हरी झण्डी दिखाकर ग्वालियर से सुमावली के लिये मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झण्डी दिखाते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुमावली के लिये ट्रेन रवाना हुई। लगभग 48 किलोमीटर लम्बे इस नए रेलमार्ग का निर्माण 411 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। यह रेलमार्ग ग्वालियर से श्योपुर तक निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने भेंट की तानसेन की लघु प्रतिमा और चितेरावली पेंटिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर की पवित्र धरा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संगीत सम्राट तानसेन की मूर्ति और ग्वालियर की सुप्रसिद्ध मराठा शैली की चितेरावली चित्रकला की सतरंगी पेंटिंग सौंपी। तानसेन की मूर्ति का निर्माण ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री दीपक वर्मा ने किया है। चितेरावली चित्रकला प्रमुखत: शुभ अवसरों पर लोगों द्वारा अपने घरों में उकेरी जाती है। इस कला का शुभारंभ सन् 1657 से माना जाता है और यह कला ग्वालियर के मोतीमहल में आज भी चित्रित है, जिसे सन् 1757 ईसवी में चित्रित किया गया था।
Next Story


