प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'ई-ग्राम स्वराज', 'स्वामित्व' का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 'ई-ग्राम स्वराज' नामक एक एकीकृत पोर्टल और 'स्वामित्व' नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 'ई-ग्राम स्वराज' नामक एक एकीकृत पोर्टल और 'स्वामित्व' नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया।
Join Live! https://t.co/sMRvSHtMLX
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, अपना सबसे बड़ा सबक हमें दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है: PM
एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं।
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है।
इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है: PM
'ई-ग्राम स्वराज' में पंचायत स्तर पर नियोजन, अनुश्रवण, वित्त प्रबंधन तथा ऑडिट की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, राज्य सरकारों तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ड्रोन आधारित नवीनतम सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुए 'स्वामित्व' नामक नई केंद्रीय योजना शुरू की गई है।


