Begin typing your search above and press return to search.
सियोल शांति पुरस्कार से प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित
प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार भारत के नागरिकों और देश की शांति व सौहार्द से संपन्न संस्कृति को समर्पित किया

सियोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यहां एक समारोह में 14वें सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार भारत के नागरिकों और देश की शांति व सौहार्द से संपन्न संस्कृति को समर्पित किया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, "सियोल शांति पुरस्कार भारत के लोगों व हमारे देश के शांति व सौहार्द की संस्कृति को समर्पित है।"
The Seoul Peace Prize is dedicated to the people of India & our country’s culture of peace and harmony. https://t.co/ymUdug3JYp
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2019
इस पुरस्कार की घोषणा सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने अक्टूबर 2018 में की थी।
Next Story


