Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के बूथ अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उनमें जोश भरा और उनका उत्साह बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के बूथ अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद
X

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उनमें जोश भरा और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' करने का टिप्स देते हुए कहा कि जो पार्टी बूथ जीतने पर जोर लगाती है, वही पार्टी चुनाव जीतती है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बिहार में जंगलराज के दौर की बातें बताने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकतंत्र में भ्रष्टाचार, परिवारवाद से होने वाले नुकसान को मतदाताओं को बताने की भी बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सम्मलेन बुलाने, जिसमें बुजुर्ग लोगों को बुलाकर 90 के दशक के अनुभवों को सभी युवाओं को बताने की बात कही।

उन्होंने आने वाले नवरात्र में शक्ति क़ी आराधना करने का संदेश देते हुए पूरे नवरात्र नारी शक्ति से संपर्क स्थापित करने और उनसे संवाद स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व बिहार में महिलाएं घरों से निकलने में डरती थी, लेकिन एनडीए के कार्यकाल में स्थितियां बदली हैं।

प्रधानमंत्री ने साफ लहजे में कहा कि अगर बिहार में हम मजबूत होंगे तो केंद्र को काम करने की और शक्ति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आपका वोट सीधे मोदी को जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पूरी शक्ति बूथ पर लगाने की सलाह दी। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि मिथिलांचल के लोग तो भव्य राममंदिर बनने से बहुत खुश होंगे। मिथिलांचल को सीता मैया की धरती बताते हुए कहा कि यहां के लोग तो भगवान राम को पाहुन मानते हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकास योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री के सीधे संवाद को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसनिया सहित कई लोगों ने सुना, जबकि मीडिया सेंटर में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it