Top
Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन में तेजी लाने के प्रधानमंत्री मोदी ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन(एनडीएचएम) की गुरुवार को समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक ली

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन में तेजी लाने के प्रधानमंत्री मोदी ने दिए निर्देश
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन(एनडीएचएम) की गुरुवार को समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मिशन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

दरअसल प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को, स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान, एनडीएचएम के शुभारंभ की घोषणा की थी। इस मिशन को छह केन्द्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया है। अब तक, लगभग 11.9 लाख स्वास्थ्य पहचान पत्र (आईडी) बनाये जा चुके हैं और 3106 डॉक्टरों एवं 1490 स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सुविधाओं ने इस प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया है।

इस दिशा में इंटरऑपरेबल आईटी नेटवर्क-यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई) को जल्द ही शुरू करने का निर्देश जारी हुआ। यह इंटरफेस सार्वजनिक और निजी समाधानों एवं एप्प को काम करने और उसे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य से जुड़े इकोसिस्टम का हिस्सा बनने में सक्षम बनायेगा। यह उपयोगकतार्ओं को टेली-परामर्श या प्रयोगशाला जांच जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को खोजने, उन्हें बुक करने और उनका लाभ उठाने की अनुमति देगा। यह प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि केवल सत्यापित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ही इस इकोसिस्टम में शामिल हों। इसके द्वारा नवाचारों और विभिन्न सेवाओं के जरिए नागरिकों के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य तकनीक क्रांति लाये जाने की संभावना है। इस प्रकार, पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों का और भी अधिक कारगर तरीके से उपयोग किया जा सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it