12 मार्च को वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी और इमैनुएल मैक्रों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दिन के दौरे पर 12 मार्च को उत्तर प्रदेश के वाराणसी आएंगे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दिन के दौरे पर 12 मार्च को उत्तर प्रदेश के वाराणसी आएंगे।
अपर जिला अधिकारी (प्रोटोकॉल) अरुण कुमार ने आज दोनों शीर्ष नेताओं के दौरे की पुष्टि करते हुए ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि यात्रा से जुड़ी आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी एवं मैक्रों की यात्रा के मद्देनजर आज जिला अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनके साथ मैक्रों के दौरे के संभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली और सफाई व्यवस्था पर दुरुस्त की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही है।
नदेशर, बड़ा लालपुर, असि घाट, दशाश्वमेध घाट सहित तमाम प्रमुख गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।


