प्रधानमंत्री ने परीक्षा के दौरान तनाव और चिंता से निपटने के उपाय
प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 10 करोड़ शालेय विद्यार्थियों से बहुत ही रोचक एवं मित्रवत ढंग से प्रश्रोत्तर शैली में जीवंत संवाद स्थापित कर परीक्षा से होने वाले तनाव एवं उपायों के संबंध में

राजनांदगांव। प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 10 करोड़ शालेय विद्यार्थियों से बहुत ही रोचक एवं मित्रवत ढंग से प्रश्रोत्तर शैली में जीवंत संवाद स्थापित कर परीक्षा से होने वाले तनाव एवं उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, एकाग्रता, परीक्षा के समय तनाव से मुक्ति, योगा, आई-क्यू और ई-क्यू में संतुलन पर जोर देते हुए शिक्षकों को बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने आज अपने प्रसारण में घबराहट, चिंता, एकाग्रता, सहकर्मी दबाव, माता-पिता की अपेक्षाएं एवं शिक्षकों की भूमिका सहित कई विषयों पर बहुत ही रोचक ढंग से चर्चा किए।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस प्रसारण को सुनाने की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं निजी शालाओं के बच्चों को पूर्वान्ह 11.45 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक दूरदर्शन के सभी चैनलों के अलावा आकाशवाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रसारण को सुनाया गया।
इस दौरान राजनंदगांव शहर स्थित युगांतर पब्ल्कि स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ठाकुर प्यारे लाल स्कूल, सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम स्कूल सहित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अम्बागढ़ चौकी, जिले के आदिवासी बाहुल्य मोहला, मानपुर एवं अम्बागढ़ चौकी सहित संपूर्ण जिले के सभी शासकीय एवं निजी शालाओं के बच्चों ने प्रधानमंत्री के इस प्रसारण को पूरी तल्लीनता एवं तन्मयता के साथ सुनकर भावविभोर हो गये। प्रधानमंत्री के इस प्रेरणास्पद एवं ज्ञानवर्धक प्रसारण को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की है।


