Top
Begin typing your search above and press return to search.

घर बनाने हितग्राही को मिलेंगे अब डेढ़ लाख

बिलासपुर ! जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 25 हजार आवासों का निर्माण होगा। नई निर्देश के अनुसार इसके लिए अब हितग्राही को 3 किश्तों में 1 लाख 47 हजार की

घर बनाने हितग्राही को मिलेंगे अब डेढ़ लाख
X

प्रधानमंत्री आवास योजना के जिले में बनेंगे 25 हजार मकान
सरपंच, सचिव व इंजीनियर नहीं दे सकेंगे दखल

बिलासपुर ! जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 25 हजार आवासों का निर्माण होगा। नई निर्देश के अनुसार इसके लिए अब हितग्राही को 3 किश्तों में 1 लाख 47 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी और सरपंच, सचिव, इंजीनियर भी आवास निर्माण में दखल नहीं सकेंगे।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सीईओ जे.पी.मौर्य ने उक्त जानकारी दी। आज बैठक में नोटबंदी, बिगड़े हैण्डपंप धान खरीदी का भी मामला उठाया गया। जिला पंचायत के सीईओ जे पी मौर्य ने सदस्यों को जानकारी दी कि आने वाले वित्तीय वर्ष में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 हजार मकान बनाने की तैयारी की गई है। गांव में बनने वाले यह मकान सफेद ईंट से बनेंगे साथ ही हितग्राही को 1 लाख 47 हजार रूपए मकान के लिए दिए जाएंगे लेकिन जिला प्रशासन हितग्राही को नगद पैसा नहीं देगी। खाते में पैसे जमा होंगे। हितग्राही मजदूरों वे ठेकेदार को घर बनाने के एवज में चेक से भुगतान करेगा। इस बार प्रशासन ने नए निर्देश आवास योजना में जारी किया है। आवास मेला में कैशलेस की जानकारी गांव वालों को दी जाएगी। सरपंच, सचिव का दखल अब नहीं होगा। निर्माणाधीन मकान की तस्वीर से सत्यापन होगा। जेपी मौर्य ने बताया कि हितग्राही को पहले चरण में 48 हजार रूपए खाते में डाले जाएंगे। मकान का स्ट्रक्चर बनने की तस्वीर हितग्राही को वाट्सएप में भेजना होगा और मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में पूरी राशि दी जाएगी। अब आवास योजना में हितग्राही को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा उसमें इंजीनियर का भी दखल नहीं होगा। एक साल में मकान बनाना होगा इसके लिए जनवरी माह से ही पहल की जा रही है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा आज दो घंटे देर से प्रारंभ हुई। सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने पर अध्यक्ष दीपक साहू को इंतजार करना पड़ा उपाध्यक्ष समीरा पैकरा देर से पहुंची। बैठक शुरु होते ही सीईओ जे पी मौर्य ने पेयजल संकट, धान खरीदी तथा आवास मेला को लेकर जानकारी दी। जिला पंचायत की सामान्य सभा में पेयजल संकट को लेकर कई गांव में बंद हैंडपंप व बोरिंग को लेकर कांग्रेस समर्थित सदस्य रमेश कौशिक तथा दूसरे सदस्य पीएचई के अधिकारियों को घेर लिया और कहा कि बिगड़े हैण्डपंप कब बनेंगे। वहीं धान खरीदी को लेकर चर्चा की एवं विधायक डा.रेणु जोगी के क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर के टेंडर व प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रुप से 25 हजार मकानों को लेकर हर बड़े गांव में आवास मेला की तैयारी पर चर्चा की गई। जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक साहू के अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधि आवास मेला में अतिथि होंगे। धान खरीदी को लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेलतरा शाखा में जारी किए गए चेक को दूसरे बैंक द्वारा वापस करने का मामला रमेश कौशिक ने उठाया तो हंगामा हो गया। जिला पंचायत के सीईओ ने इस मामले में बैंक अधिकारियों से जानकारी लेने की बात कही। रमेश कौशिक का कहना था कि जब मेरे द्वारा धान बेचा गया मेरे खाते में बकायदा पैसा है तो चेक का भुगतान क्यों नहीं किया गया?
सदस्य लगाएंगे ब्रिक्स फैक्ट्री
जिला पंचायत सीईओ जे पी मौर्य ने सदस्यों को रोजगार का अवसर दिया है। फ्लाई एश ब्रिक्स की फैक्ट्री लगाने के लिए सदस्यों से प्रस्ताव मांगा है। सदस्यों को बैंक से लोन दिलाने की पहल भी सीईओ करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू,रमेश कौशिक, अजय समेत कई सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में फ्लाई एश ब्रिक्स की फैक्ट्री लगाने के लिए अपनी सहमति दी है। बिल्हा क्षेत्र के भाजपा नेता जगदीश कौशिक ने कहा कि जिले में कई फ्लाई एश ब्रिक्स की फैक्ट्री बंद पड़ी है। नया लगाओगे तो कैसे ईट बिकेगा। फैक्ट्री के लिए रेत नहीं मिल रही है। इसे लेकर विवाद भी हुआ। हालांकि सीईओ ने इस मामले में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। ज्ञात हो कि जिले में बनने वाले आवासों के तहत हर मकान सफेद ईट से ही बनेंगे। इसलिए जिला प्रशासन फ्लाई एश ब्रिक्स की फैक्ट्री को बढ़ावा देने पहल कर रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it