Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तमिलनाडु में 10 नए जिला पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया : नड्डा
X

कृष्णागिरी (तमिलनाडु)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तमिलनाडु में 10 नए जिला पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है और देश के समक्ष ‘राजनीति का रिपोर्ट कार्ड’ प्रस्तुत किया है।

श्री नड्डा ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। उनका यह दौरा राज्य में भाजपा और एआईएडीएमके में बढ़ते तनाव के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों दलों ने हालांकि, कहा कि उनका गठबंधन कायम है और अगले वर्ष के लोकसभा चुनावों में भी जारी रहेगा।श्री नड्डा हेलीकॉप्टर द्वारा बेंगलुरु से यहां पहुंचे और व्यक्तिगत रूप से नए कृष्णगिरी जिले में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसके बाद उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौ अन्य जिलों में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।

बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा, “इस ऐतिहासिक दिन यहां उपस्थित होना मेरे लिए वास्तव में एक बहुत बड़ा अवसर है। मैं इसे एक ऐतिहासिक दिन मानता हूं क्योंकि तमिलनाडु में भाजपा के इतिहास में यह एक यादगार क्षण है क्योंकि एक बार में कुल 10 नए कार्यालय खोले जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा,“ कार्यालय में होने वाला संवाद और श्रमिकों को दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है, मैं कहना चाहता हूं कि ये न तो ऑफिस है और न ही कार्यालय बल्कि ये 'संस्कार केंद्र' हैं जहां एक कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा सीखता है।”

श्री नड्डा ने कहा कि इन संस्कार केंद्रों में एक कार्यकर्ता उन लक्ष्यों के बारे में जानकारी लेता है जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता है और चुनावों के लिए सही और कुशल रणनीति बनाना भी सीखता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह समझते हैं कि सही मायने में समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में किस प्रकार से योगदान देना है।

उन्होंने कहा , “श्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है क्योंकि पहले सभी राजनीतिक दल विभाजनकारी राजनीति करते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने इसकी गतिशीलता को परिवर्तित कर दिया और देश के सामने ‘राजनीति का रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया है।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को याद किया जिसके माध्यम से आम लोग लाभान्वित हुए हैं।

श्री नड्डा ने कहा,“ प्रधानमंत्री द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल देश को मिल रहा है। लगभग नौ वर्ष पहले हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे लेकिन अब हम ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं जिसने लगभग 200 वर्षों तक हमारे देश पर शासन किया था।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it