प्रधानमंत्री का प्रयास है कि तेल के दाम पूरे देश में एक जैसे हों : रामेश्वर
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम एक जैसे हो और इसे जीएसटी के अंतर्गत लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं

खरगोन। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम एक जैसे हो और इसे जीएसटी के अंतर्गत लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री तेली ने आज शाम यहां प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थ के दाम एक जैसे हो और इसके लिए जीएसटी काउंसिल में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के अंतर्गत लाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन आशा है कि शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस के 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने पर कहा कि खाली सिलेंडर ही 700 से 800 रुपए में निर्मित होता है और 500 रुपए में तो कागज का सिलेंडर भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस किसी भी तरह की घोषणाएं कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9.60 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं और यह पूरी तरह से सफल है क्योंकि 90 प्रतिशत से अधिक परिवार गैस सिलेंडर की रिफलिंग करा रहे हैं।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान को लेकर क्षेत्र में आए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 1000 प्रभावशाली लोगों को चिन्हित कर उन्हें 9 वर्ष में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि यह आमजन तक पहुंचे। इसी दौरान क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने केंद्र सरकार की जन धन उज्ज्वला योजना, पीएम सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामलों में बढ़ोतरी के आंकड़े भी प्रस्तुत किए।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने टेमला रोड पर बनी पीएम आवास के तहत निर्मित मल्टी स्टोरी भवनों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर वह अपने बच्चों को शिक्षित करें। इसी दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री से 10 वर्षीय तस्कीन सैफुद्दीन शेख ने भी मुलाकात की जिसे उन्होंने पढ़ाई का महत्व बताते हुए परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए कहा।
केंद्रीय मंत्री ने बिस्टान उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के ग्राम सोलना स्थित ग्यासपुरा में बने पंप हाउस का निरीक्षण कर योजना की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि करीब 374.64 करोड़ की परियोजना से 22000 हेक्टेयर में खरगोन, गोगावा व भगवानपुरा तहसील के 92 गांव के 24000 किसान लाभान्वित होंगे।


