प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षा मित्र ने नव नियुक्त बीएसए का किया स्वागत
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी. वर्मा का पद ग्रहण करने पर स्वागत किया
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी. वर्मा का पद ग्रहण करने पर स्वागत किया। इस अवसर पर बीएसए ने समायोजन में सम्मिलित अध्यापकों की सत्यापित सूची की मांग की और स भावित समायोजन सूची में कई त्रुटियों पर चर्चा की।
इस अवसर पर बीएएसए ने आश्वासन दिया कि अगर सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उसको शुद्ध कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी व पूर्व मांडलिक व जिलामंत्री अशोक शर्मा व जिला मंत्री हेमराज शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष कल्पना शर्मा व जिला संयुक्त मंत्री प्रवीण शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष बलेराम नागर, ज्योतिमय पांडे, गजन भाटी, अमर भाटी, दिवान सिंह, जिला संघटन मंत्री स्मिता सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्य करणी ने जनपद बीएसए से मुलाकात की। जिसमें समायोजन के विषय पर चर्चा की गयी। बीएसए ने शिक्षा मित्रों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और तीसरे बैच के शिक्षा मित्रों के मानदेय को जल्द भिजवाने की बात की।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी, जिला महामन्त्री देवराज भाटी, जिला मंत्री संदीप, जिला संरक्षक कृपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तस्लीम, जिला संयुक्तमंत्री, अशोक शर्मा, जिला महिला मोर्चा प्रभारी संतोष भाटी आदि लोग मौजूद रहे।


