प्राइमरी स्कूलों में तीन सालों में नहीं लगा हैंडपम्प
मसूरी विकासखंड रजापुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर-ढबारसी के परिषदीय प्राइमरी स्कूल में विगत तीन वर्षों से हैंडपंप न होने से छात्र-अध्यापकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
गाजियाबाद। मसूरी विकासखंड रजापुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर-ढबारसी के परिषदीय प्राइमरी स्कूल में विगत तीन वर्षों से हैंडपंप न होने से छात्र-अध्यापकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यापकों का कहना है कि तीन साल से विकासखंड कार्यालय तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को लगातार लिखित रूप में शिकायत दी जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्राइमरी स्कूल ढबारसी में लगभग तीन साल से हैंडपंप नहीं है। छात्र-अध्यापक परिषदीय जूनियर हाईस्कूल का हैंडपंप को ही प्रयोग करते हैं। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रियंवदा यादव ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व विद्यालय परिसर में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य कराया गया था।
निर्माणकर्ताओं ने उसी समय नल का ऊपरी हिस्सा निकाल कर सबमर्सिबल संचालित करके राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य कराया गया था। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष नवीन जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कार्य रोक दिया गया।
बावजूद इसके हैंडपंप विगत तीन वर्षों से संचालित नहीं है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानाध्यापिका प्रेमलता तोमर ने हैंडपंप की सूचना कई बार दी गई है। प्रेमलता तोमर विगत मार्च में रिटायर हो गई हैं।
उधर, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष राशिद का कहना है कि हैंडपंप की जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। ग्राम विकास अधिकारी नितिन जैन का कहना है कि मौके पर मौजूद हैंडपंप का मात्र पाइप ही लगा है, जबकि मशीन तथा ऊपरी हिस्सा गायब है। इसकी एफआईआर स्कूल की प्रधानाध्यापिका को करानी चाहिए।


