प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित होगा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की जरूरत पर बल दिया

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की जरूरत पर बल देते हुए इन विद्यालयों को आधुनिक शैक्षिक एवं मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह संयुक्त रूप से विद्यालयों का सर्वे करा कर रिपोर्ट दें कि किस विद्यालय में फर्नीचर, कम्प्यूटर, जैसी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत है। सर्वे के उपरान्त प्राप्त रिर्पोट के अनुसार इन विद्यालयों का भौतिक उन्नयन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पावर फाइनेस कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड के माध्यम से नगर क्षेत्र के 25 विद्यालयों को कुल 1.25 करोड की लागत से एक रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का कारपोरेशन के सीएसआर फंड के माध्यम से नगर क्षेत्र के 20 विद्यालयों को एक करोड़ की लागत से आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में वच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कम्प्यूटर की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया तथा आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने इन सभी 45 विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों के लिए विभाग वार दायित्वों को निर्धारित करते हुए ससमय कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


