Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेडिकल स्टोर्स में छापे के दौरान मिली प्रतिबंधात्मक दवाएं

चांपा में संचालित वर्षा मेडिकल स्टोर्स में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने बुधवार की शाम छापेमारी की कार्रवाई की

मेडिकल स्टोर्स में छापे के दौरान मिली प्रतिबंधात्मक दवाएं
X

जांजगीर। चांपा में संचालित वर्षा मेडिकल स्टोर्स में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने बुधवार की शाम छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ दवाएं ऐसी पाई गई, जिन्हें प्रतिबंधात्मक की श्रेणी में रखा जाता है।

जिनकी जब्ती के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालक व जांच टीम के सदस्यों के बीच तीखी बहस होने का मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने संचालक पर शासकीय कार्य में बाधा व बदसलूकी का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में उक्त दवाओं को जब्त कर जांच के लिए लैब भेजे जाने की बात कही जा रही है। जिसमें कोरेक्स सीरप पाया जाना भी शामिल है।

नगर के बजरंग टॉकिज मार्ग में मनोज अग्रवाल द्वारा वर्षा मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जाता है। ड्रग विभाग को इस मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाएं बिकने की शिकायत लगातार मिल रही थी। विभाग के उच्चाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चार इंस्पेक्टरों की टीम गठित की और उन्हें छापेमारी के लिए बुधवार की शाम चांपा भेजा।

मेडिकल स्टोर्स में छापा मारने से पहले टीम ने एक युवक को वहां कोरेक्स खरीदने के लिए भेजा। कुछ देर बाद वह युवक जैसे ही कोरेक्स की बॉटल लेकर वापस आया, तब टीम ने वहां दबिश दी। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर्स में टीम को आता देख संचालक ने प्रतिबंधित दवाएं छिपाने का प्रयास किया, किन्तु कोरेक्स और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की कुछ बॉटलें टीम के हाथ लग गई।

ड्रग इंस्पेक्टरों ने जैसे ही अपनी लिखा-पढ़ी शुरू की, तब मेडिकल स्टोर्स संचालक आक्रोशित हो गया और इंस्पेक्टरों पर ही अपने साथ प्रतिबंधित दवाएं लेकर मेडिकल स्टोर्स में आने का आरोप मढ़ने लगा और हंगामा शुरू कर दिया, तब ड्रग इंस्पेक्टरों ने मामले की सूचना चांपा थाने में दी।

कुछ देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने पंचनामा तैयार कर कोरेक्स और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की कुछ बॉटलों को जब्त किया। ड्रग इंस्पेक्टरों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस को दे दी गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it