Begin typing your search above and press return to search.
जेट एयरवेज में नहीं किया प्रेशर मेनटेन, 30 यात्रियों ने नाक-कान से ब्लीडिंग
जेट एयरवेज की फ्लाइट में आज एक बड़ा हादसा टल गया

नई दिल्ली। जेट एयरवेज की फ्लाइट में आज एक बड़ा हादसा टल गया। क्रू मेंबर्स की एक गलती की वजह से करीब सौ से अधिक यात्रियों की जान पर बन खतरे में पड़ गई।

जेट एयरेवज़ B737 की 9W 697 फ्लाइट मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। दरअसल, क्रू मेंबर केबिन का प्रेशर स्विच मेंटेन करना भूल गए थे जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी की बजह से क्रू मेंबर्सकरीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा।

जिसके बाद 166 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट को टेकऑफ के तुरंत बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा। आननफानन में फ्लाइट को वापस लाया गया और अभी यात्रियों का इलाज चल रहा है।
इसके घटना के बाद गलती करने वाले दल को हटा दिया गया और AAIB जांच में जुटा है। जेट एयरवेज ने दो पायलटों को और क्रू मेंबर्स को हटा दिया है।
Next Story


