राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने लोकसभा पहुंच कर अपना नामांकन भरा
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने लोकसभा पहुंच कर अपना नामांकन भरा। नामांकन भरने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, रामविलास पासवान और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रकाश सिंह बादल,सर्बानंदा सोनवाल, पलनीसामी, चंद्रशेखर राव, चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे।
नामांकन भरने के बाद रामनाथ कोविंद ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है। इसकी संवैधानिता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। "राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए।
कुछ महीनों में हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, ऐसे में देश का निरंतर विकास होता रहे। हम इसके प्रयास करते रहेंगे। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद का सामना पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से होगा, जो 27 जून को नामांकन भरेंगी।


