राष्ट्रपति चुनाव : भाजपा को अपने उम्मीदवार की जीत के बारे में कोई शक नहीं
बीजेपी ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के 8 जुलाई तक की प्रचार यात्रा की घोषणा कर दी है

नई दिल्ली। बीजेपी ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के 8 जुलाई तक की प्रचार यात्रा की घोषणा कर दी है। पार्टी को अपने उम्मीदवार की जीत के बारे में कोई शक नहीं है।
पार्टी के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने आज एक अनौपचारिक बातचीत में बताया कि अब तक राम नाथ कोविंद को कम से कम ६५ वोटों का मिलना सुनिश्चित कर लिया गया है।
४ जुलाई को राम नाथ कोविंद उडीसा जा रहे हैं। उडीसा में बीजेडी के साथ आ जाने से वहां से पार्टी को भारी बहुमत मिलने की संभावना है.उसके बाद हैदराबाद का कार्यक्रम है जहां वे टी आर एस, बीजेपी और टीडीपी के विधायकों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांगेगें। फिर विजयवाडा जाकर टी आर एस के विधायकों से मुलाक़ात करेंगें. उनके साथ पार्टी के महामंत्री मुरली धर राव और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू साथ होंगें। वित्त मंत्री अरुण जेटली के भी साथ जाने की संभावना भी है लेकिन अभी पक्का नहीं हुआ है।
६ जुलाई को पूर्वोत्तर के दौरे पर श्री कोविंद को जाना है। गौहाटी में रात बितायेगें और वहां मेघालय, त्रिपुरा,और त्रिपुरा के विधायकों से समर्थन की अपील करेंगें.त्रिपुरा में बीजेपी का कोई विधायक नहीं है लेकिन वहां भी उनको छः विधायकों के समर्थन का भरोसा है।
इमकान है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ विधायक ममता बनर्जी की मर्जी के खिलाफ एन डी ए उम्मीदवार को समर्थन दे सकते हैं। जब त्रिपुरा की यात्रा परा बीजेपी अध्यक्ष,अमित शाह गए थे तब भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कम्युनिस्ट पार्टियों के अलावा कई संगठन वहां बीजेपी में जाने को उद्यत हैं।
७ जुलाई को नागालैंड जाकर राम नाथ कोविंद समर्थन के लिए प्रयास करेंगें. इस यात्रा में उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महामंत्री राम माधव होंगें। ८ जुलाई को सुषमा स्वराज पार्टी के उम्मीदवार को भोपाल लेकर जायेंगीं. उनके साथ बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी होंगें।
बीजेपी उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव में ३० राजनीतिक पार्टियों का समर्थन है लेकिन इनमें से झारखंड की आजसू, बिहार की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (जीतन राम माझी की पार्टी ) ओम प्रकाश राजभर की राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी, जम्मू-कश्मीर की पीडीपी जैसी कुछ पार्टियों के पास कोई सांसद नहीं है।
एनडीए के बाहर की जिन पार्टियों का समर्थन मिल रहा है उनमें बीजेडी, अन्ना द्रमुक के दोनों गुट, जेडी यू, आईएनएलडी , टीआरएस और वाई एस आर कांग्रेस प्रमुख है।
शेष नारायण सिंह


