जी20 शिखर सम्मेलन से इतर (आरआईसी) की बैठक में भाग लेंगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जापान के ओसाका में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की बैठक में भाग लेंगे

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जापान के ओसाका में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की बैठक में भाग लेंगे।
चीन के सहायक विदेश मंत्री झांग जून ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन से इतर रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के नेताओं की बैठक में भाग लेंगे।”
श्री जिनपिंग इस सप्ताह के अंत में जापान के ओसाका में शुरू होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) की अनौपचारिक बैठक में भी भाग लेंगे।
झांग ने कहा, “श्री जिनपिंग जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक में भाग लेंगे। जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर इस तरह की बैठकों का अयोजन ब्रिक्स के पांच देशों के नेताओं की एक अच्छी परंपरा बन गई है। हम सभी जानते हैं कि ब्रिक्स के सभी देश उभरते बाजार हैं और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
श्री जिनिपिंग 27 से 29 जून तक जापान के दौरे पर जाएंगे।


