राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वेनेजुएला सरकार का किया समर्थन
। वेनेजुएला में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो से गुरुवार को फोन पर बातचीत की

मास्को । वेनेजुएला में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो से गुरुवार को फोन पर बातचीत की और मुदरो सरकार को सहयोग तथा समर्थन देने की बात कही।
पुतिन ने ‘वेनेजुएला की भीतर और बाहर पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच’ वेनेजुएला की वैध सरकार को अपना समर्थन और सहयोग प्रदान करने की बात कही। पुतिन ने वेनेजुएला में बाहरी हस्तक्षेप को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने देश के संवैधानिक दायरे में रहकर वेनेजुएला के लोगों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता कर मतभेद दूर करने का सुझाव दिया।
मुदरो ने सहयोग और समर्थन के लिए पुतिन का धन्यवाद दिया। दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
गौरतलब है कि वेनेजुएला में काफी समय से राष्ट्रपति मुदरो की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। अमेरिका ने श्री गुआइदो का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति मादुरो को पद से हटने का आग्रह किया, लेकिन इसके जवाब में मादुरो ने अमेरिका से सभी राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी।


