राष्ट्रपति रूहानी ने विदेश मंत्री का इस्तीफा नहीं किया स्वीकार
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के चीफ ऑफ स्टॉफ महमूद वायजी ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया

तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के चीफ ऑफ स्टॉफ महमूद वायजी ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है।
वायजी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति द्वारा श्री जरीफ का इस्तीफा स्वीकार करने की आ रही रिपोर्ट निसंदेह झूठी और गलत हैं।”
जरीफ ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। जरीफ ने पद पर बने न रह सकने के लिए माफी भी मांगी थी। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति श्री रूहानी ने विदेश मंत्री के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। श्री वायजी ने इन मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए इन्हें झूठा और गलत करार दिया।

विदेश मंत्रालय के सहायक ने कहा कि मंत्रालय के कर्मचारियों को जरीफ के इस्तीफे या इसके पीछे के संभावित कारण की जानकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने जोर देकर कहा कि जरीफ का इंस्टाग्राम अकाउंट आधिकारिक है और इसे हैक नहीं किया गया।


