राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण निराशाजनक: सपा
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण काे निराशाजनक करार देते हुए आज कहा कि इसमें देश और समाज के ज्वलंत मुद्दों को छुआ तक नहीं गया है।

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण काे निराशाजनक करार देते हुए आज कहा कि इसमें देश और समाज के ज्वलंत मुद्दों को छुआ तक नहीं गया है।
सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने संसदभवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अभिभाषण में देश और समाज के ज्वलंत मुद्दों का जिक्र नहीं किया गया है। देश और समाज के सामने कई बड़ी समस्याएं हैं जिनके समाधान के लिए तत्काल प्रयास शुरू करने जरुरी है लेकिन सरकार ने इस मामलों पर चुप्पी साधी हुई है।
उन्होेंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है और कश्मीर घाटी में स्थिति खराब हो रही है। उत्तरप्रदेश में कासगंज दंगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सदभाव बिगड़ रहा है। देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अभिभाषण में इन सबके बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी आैर अर्थव्यवस्था की हालत पर कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि अभिभाषण निराशाजनक है और कोई उम्मीद नहीं जगाता है।
एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराने के लिए तैयार हैं लेकिन इसे बेहतर बनाने के लिए प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए।


