अगले माह जबलपुर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले माह छह मार्च को जबलपुर आएंगे

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले माह छह मार्च को जबलपुर आएंगे। राष्ट्रपति के इस प्रवास को लेकर तैयारियां चल रही हैं। राष्ट्रपति कोविंद के जबलपुर प्रवास को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस बैठक में वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर रूट प्लान, ट्रेफिक प्लान, कार्यक्रम स्थल पर बैठक की व्यवस्था, वाहनों की पाकिर्ंग तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सभी इंतजाम समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वीवीआईपी सहित सभी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा की। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, उच्च न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


