राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि से मुलाकात की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां कावेरी अस्पताल में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

चेन्नई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां कावेरी अस्पताल में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कोविंद ने ट्वीट किया, "तिरु करुणानिधि से मुलाकात की, कलैंगनसर के परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अनुभवी करुणानिधि के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।"
चेन्नई में श्री एम. करूणानिधि से मुलाकात की, 'कलैनार' के परिवार और डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सार्वजनिक जीवन के वरिष्ठ साथी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/wgrZ4Lajzw
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2018
इस दौरान कोविंद के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे। कोविंद ने अस्पताल में करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन और बेटी कनिमोझी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि को रक्तचाप में कम होने पर 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति अभी भी स्थिर बताई जा रही है।
इससे पहले हवाईअड्डे पर पुरोहित, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की।


