Begin typing your search above and press return to search.
‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “खेल की दुनिया के प्रतिमान मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है। उनके संघर्षों की कहानी और चरित्र की ताकत भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”
The passing of sporting icon Milkha Singh fills my heart with grief. The story of his struggles and strength of character will continue to inspire generations of Indians. My deepest condolences to his family members, and countless admirers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 18, 2021
राष्ट्रपति ने कहा, “उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
Next Story


