बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे

गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे । राष्ट्रपति कोविंद विशेष विमान से यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे जहां बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी अगुवानी की । इसके बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए प्रस्थान कर गये ।
राजगीर में राष्ट्रपति नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । यहां वह लगभग तीन घंटे रहेंगे ।
उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति गया लौट आयेंगे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे । विश्व में बढ़ते तनाव और टकराव को समाप्त कर शांति एवं सद्भाव कैसे स्थापित किया जाये इसके लिये विभिन्न देशों के शिक्षाविद्, विद्वान, विशेषज्ञ और संत समेत सौ से भी अधिक ऐसे लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिनकी नीति निर्धारण और सरकार चलाने में अहम भूमिका है।
सम्मेलन में विचार व्यक्त करने वालों में इंडियन कॉउंसिल फॉर फिलॉसोफिकल रिसर्च के अध्यक्ष प्रोफेसर आर एस भट्ट, नेहरू मेमोरियल म्यूजिम एंड लाइब्रेरी के निदेशक शक्ति सिन्हा, चिन्मया इंटरनेशनल फाउंडेशन के स्वामी अद्वयानंदा और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा0 मधु खन्ना प्रमुख हैं ।


