राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश जाएंगे
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं

भोपाल। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे जबलपुर और दमोह में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद शनिवार 6 मार्च को विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे। उनका यहां ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल ऐकेडमीज डायरेक्टर्स र्रिटीट प्रोग्राम एवं ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति कोविंद के प्रस्तावित मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने के कार्यक्रम के मद्देनजर आरती स्थल उमाघाट ग्वारीघाट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर और आईजी भगवत सिंह चौहान ने उमाघाट पहुंचकर यहां की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राष्ट्रपति कोविंद सात मार्च को दमोह जाएंगे। राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर सागर संभाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला ग्राम सिंग्रामपुर पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की जा रही तैयारियों से संबंधित सभी अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।


