राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- "देश सदैव 1971 के युद्ध में शहीद जवानों का ऋणी रहेगा"
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की वीरता को याद करते हुए बुधवार को कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की वीरता को याद करते हुए बुधवार को कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
On Vijay Diwas, let us recall the valour of our soldiers that affirmed our nation’s unwavering commitment to defend our sovereignty and protect human dignity. Their martyrdom in 1971 war had shown unparalleled grit & prowess of our forces. The nation is eternally indebted to them
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘‘विजय दिवस पर आइए, अपने जवानों की वीरता को याद करें, जिन्होंने हमारी संप्रभुता और मानवीय गरिमा की रक्षा के प्रति देश की अडिग प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने 1971 के युद्ध में असाधारण साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते अपने प्राण न्योछावर कर दिये। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।’’
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन 1971 पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को जीत मिली थी और बंगलादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था।


