युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीणा ने नीट में लीक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने नीट में लीक मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की है

जयपुर। राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने नीट में लीक मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नीट वह परीक्षा होती है, जिससे देश का युवा डॉक्टर बनता है।
उन्होंने कहा कि जो धांधली की बात सामने आयी है, इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरकार को इस मामले में न्याय करना चाहिए।
अगर सरकार समय रहते कोई कदम नहीं उठाएगी तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। तुरंत सीबीआई जांच होनी चाहिए और परीक्षा दोबारा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास की पत्नी आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा का यूआरओ भर्ती परीक्षा लीक मामले में नाम आया था। उस समय आपने युवाओं को कोई जवाब नहीं दिया। आपको माफी मांगना चाहिए। भाजपा सरकार ने यूआरओ भर्ती परीक्षा पर कोई फैसला नहीं किया। भाजपा सरकार अपने वादे को पूरा करने में विफल साबित हुई है।


