राष्ट्रपति हैग गंगोब ने कहा अफ्रीका को उपनिवेश नहीं बना रहा है चीन
नामीबिया के राष्ट्रपति हागे गिनगोब ने कहा है कि चीन का मकसद अफ्रीका को उपनिवेश बनाना नहीं है और दोनों के बीच बढ़ता सहयोग उनके लिए लाभप्रद हैं

बीजिंग । नामीबिया के राष्ट्रपति हागे गिनगोब ने कहा है कि चीन का मकसद अफ्रीका को उपनिवेश बनाना नहीं है और दोनों के बीच बढ़ता सहयोग उनके लिए लाभप्रद हैं। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है।
शिन्हुआ के मुताबिक चीनी आधिकारिक दौरे पर आए श्री गिनगोब ने कहा है“ नामीबिया और चीन काफी परिपक्व हैं और दोनाें अपने दोस्त चुन सकते हैं तथा यह भी तय कर सकते है कि क्या अच्छा है और उनके लिए क्या बुरा।”
गौरतलब है कि चीन इस समय अफ्रीकी क्षेत्र पर अधिक ध्यान दे रहा है और अरबों डालर की धनराशि बुनियादी ढाँचे के विकास में लगाई जा रही हैं। कुछ आलोचकों ने चीन के इरादों पर सवालिया निशान उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि उसका इरादा इस महाद्वीप में कच्चे माल यानि तेल तथा खनिज पर कब्जा जमाना है। लेकिन चीन ने इन आरोपों को गलत बताया है।
उन्होंने कहा चीन का उनके देश में निवेश का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग काे बढ़ावा देना है और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में उसकी कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी देश ने हमारे उत्पादों को इतनी तबज्जो नहीं दी है जितनी चीन ने दी है और उसने हमें तकनीेकी हस्तांतरण तथा रोजगार सृजन के क्षेत्र में काफी मदद दी है।


