सिटी महा काली बाड़ी अध्यक्ष ने किया कार्यकारणी को भंग
सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति में 18 जून को आहूत की गई सामान्य आम सभा की बैठक.......
रायपुर। सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति में 18 जून को आहूत की गई सामान्य आम सभा की बैठक में समिति के अध्यक्ष दिप्तेश चटर्जी ने समिति के सदस्यगण एवं बंगाली समाज के लोगों को संबोधित किया।
जिसमें उन्होंने अशोक राय चौधरी द्वारा निरंतर असहयोग, अध्यक्ष की बातों को अनसुना करना तथा समिति के अलमारी के चाबी को अध्यक्ष महोदय को न सौंपना आदि बातों को उपस्थित सभी सदस्यों एवं बंगाली समाज के लोगों के सामने रखा। इन सब बातों को संज्ञान में लेते हुए उपस्थित सभी सदस्यों एवं समाज के लोगों ने सर्वाधिकार अध्यक्ष दिप्तेश चटर्जी को दिया और तत्काल कार्यकारणी को भंग करने हेतु सुझाया और कहा कि अध्यक्ष दिप्तेश चटर्जी यथावत अध्यक्ष बने रहेंगे।
दिप्तेश चटर्जी ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं बंगाली समाज के गणमान्य नागरिकों का बात मानते हुए दिनांक 18 जून से तत्काल प्रभाव से कार्यकारणी भंग कर दिए और आगामी 25 जून को दूसरा आम सभा बुलाया गया जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा और नए सदस्य बनाये जाएंगे।
आज के इस विशेष बैठक में सत्यजीत राय, गौतम मजूमदार, बाबू राय, सपन दत्त, मानब गांगुली, विनीत राय, दीप चक्रवर्ती, एस. मजूमदार, बापी राय, कमल राय एवं आदि सदस्य और बंगाली समाज के लोग उपस्थित हुए और निर्णय का करतल ध्वनि से स्वागत किए।


