Begin typing your search above and press return to search.
नागालैंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों को शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नागालैंड के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नागालैंड के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "राज्य स्थापना दिवस पर नागालैंड के लोगों को बधाई। नागालैंड विरासत, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। उज्जवल, समृद्धशाली और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए इस खूबसूरत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।"
Greetings to the people of Nagaland on statehood day. Nagaland offers a unique blend of heritage, culture and natural beauty. My best wishes to all the people of this beautiful state for a bright, prosperous and peaceful future.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 1, 2019
म्यांमार की सीमा से लगा नागालैंड 1 दिसंबर, 1963 को भारत का 16वां राज्य बना।
Next Story


