राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया और पीएम मोदी ने लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने का किया आग्रह
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा करने का आग्रह किया है।
कोविंद ने टि्वटर पर लिखा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं कि पृथ्वी को स्वच्छता और सतत बनाएँगे। प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति की परंपरा है। भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने और भावी पीढ़ियों को हरित, इको-फ्रेंडली पर्यावास देने के लिए वचनबद्ध है।”
विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हैं कि पृथ्वी को स्वच्छतर और सतत बनाएँगे। प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति की परंपरा है। भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने और भावी पीढ़ियों को हरित, इको-फ्रेंडली पर्यावास देने के लिए वचनबद्ध है — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2019
नायडू ने ट्वीट किया, “आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आइए हम ऊर्जा, पानी की बचत करके, डिस्पोजेबल प्लास्टिक के उपयोग को कम करके, पुन: इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने, पौधे लगाने और जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम करके प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प लें।”
On #WorldEnvironmentDay today, let us take a firm pledge to protect nature & environment by saving energy, water, reducing use of disposable plastics, promoting reusable materials, planting saplings & reducing dependence on fossil fuels by adopting re-newables #BeatAirPollution pic.twitter.com/W7POP6QsWL
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) June 5, 2019
उन्होंने कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आग्रह करता हूँ कि पर्यावरण का संरक्षण करें उसे प्रदूषण से बचाएं। वायु प्रदूषण हमारी आधुनिक जीवनशैली का अभिशाप है।”
उपराष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रकृति स्वयंभू है, सनातन है, शाश्वत है, मनुष्य स्वयं इस विहंगम प्रकृति का अंग है। प्रकृति सम्मत विकास ही मानव संस्कृति है। पर्यावरण और प्रकृति के ह्रास से सामाजिक विकृतियां जन्म लेती हैं।”
मोदी ने ट्वीट किया, “हम सभी अपने ग्रह और पर्यावरण को बहुत संजोते हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, हम एक स्वच्छ ग्रह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। प्रकृति के साथ सौहार्द के साथ रहने से भविष्य उज्ज्वल होगा।”
माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
Our Planet and Environment is something we all cherish greatly. Today on #WorldEnvironmentDay, we reiterate our commitment to ensure a cleaner planet.
Living in harmony with nature will lead to a better future. pic.twitter.com/3V7yLD3d8U
प्रधानमंत्री ने संस्कृत में लिखा, “माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः।” अर्थात यह भूमि मेरी मां है, मैं उसका पुत्र हूं।


