डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से राष्ट्रपति कोविंद ने किया मना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज डॉ़ वाय एस परमार विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना कर दिया

शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज डॉ़ वाय एस परमार विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना कर दिया।
राष्ट्रपति जो यहां विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में थे, ने कहा, “मैं आपकी भावना की कद्र करता हूं लेकिन मैं इसके लिए काबिल नहीं हूं।“
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उपस्थित थे।
सोलन जिले के नौनी स्थित बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ़ एच़ सी़ शर्मा ने बताया कि जब मंच पर राष्ट्रपति को मानद डिग्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई तो उन्होंने विनम्रता से इसे स्वीकारने से मना कर दिया। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां बांटीं।
#PresidentKovind addresses 9th convocation of Dr Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry in Solan, Himachal Pradesh; says enhancing income of farmers and development of rural India is our country’s top priority pic.twitter.com/o083SJnJgM
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 21, 2018


