राष्ट्रपति कोविंद मेघालय पहुंचे
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रविवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पहाड़ी राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे

शिलांग। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रविवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पहाड़ी राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। राष्ट्रपति कोविंद यहां भारत के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू/नेहू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक, मुख्य सचिव परमासन थंगख्वी, कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर आर.डी. माथुर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति ऊपरी शिलांग के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर राष्ट्रपति को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और भारतीय सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
नेहू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. श्रीवास्तव ने आईएएनएस से कहा कि राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है। 1973 में स्थापित नेहू के राष्ट्रपति कोविंद विजिटर भी हैं।
श्रीवास्तव ने कहा, "14,502 विद्यार्थियों को अपनी डिग्री और पीएचडी. की डिग्रियां प्राप्त होंगी।"


