राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी गुरु गोविंद सिंह जी को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया।
कोविंद ने ट्वीट किया, “ गुरु गोविंद सिंह जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविन्द सिंह जी के कार्य और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरणा देती हैं।”
ये सभी त्योहार पूरे देश में हमारे देशवासियों की, विशेष रूप से किसानों की कड़ी मेहनत और लगन, की सराहना के लिए अलग-अलग तरीकों से लेकिन एक ही भाव से मनाए जाते हैं। मेरी शुभेच्छा है कि ये सभी त्योहार, पूरे देश में खुशहाली और समृद्धि लाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2019
मोदी ने टि्वटर पर लिखा, “ श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।”
Homage to Guru Gobind Singh on his birth anniversary. He devoted his life to serving the people and upholding truth, justice and compassion. The example and teachings of Guru Gobind Singh continue to inspire us #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2019
गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु होने के साथ एक आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक भी थे।


