ओडिया लेखक मनोज दास के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिया और अंग्रेजी के लेखक मनोज दास के निधन पर गहरा शोक जताया है

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिया और अंग्रेजी के लेखक मनोज दास के निधन पर गहरा शोक जताया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, “मनोज दास का निधन ओडिया और अंग्रेजी लेखन की दुनिया की बहुत बड़ी क्षति है।”
The passing of Manoj Das is a huge loss to the world of Odia & English writing. His towering stature as a fiction writer, his simplicity & spirituality gave him a unique identity. A Padma Bhushan, he was given many prestigious awards. My condolences to his family and admirers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 28, 2021
राष्ट्रपति ने कहा, “कथा साहित्य लेखक के तौर पर उनका उच्च व्यक्तित्व, उनकी सरलता और आध्यात्मिकता ने उन्हें एक अनोखी पहचान दिलाई है। पद्म भूषण से सम्मानित श्री दास को अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”


