तीसरा स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी सतीश कुमार को बधाई
भारोत्तोलक सतीश कुमार शिवालिंगम ने भारोत्तोलन में स्वर्णिम कामयाबी को जारी रखते हुए भारत को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को तीसरा स्वर्ण पदक दिला दिया

गोल्ड कोस्ट। भारोत्तोलक सतीश कुमार शिवालिंगम ने भारोत्तोलन में स्वर्णिम कामयाबी को जारी रखते हुए भारत को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को तीसरा स्वर्ण पदक दिला दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सतीश कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
President #RamNathKovind hails weightlifter #Sivalingam for #CWG2018 heroics #CommonwealthGames2018
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2018
Read @ANI story | https://t.co/91j8eNuaqK pic.twitter.com/a8fH0nSzrS
Weightlifters continue to make us proud on Day3 at #GC2018. Congratulations to Sathish Kumar Sivalingam for bagging the Gold in Men's 77Kg #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 7, 2018
सतीश ने 77 किलोग्राम वर्ग में कुल 317 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। सतीश ने स्नैच में 144 किलोग्राम और क्लिन एंड जर्क में 173 किलोग्राम वजन उठाया। उनका कुल भार 317 किलोग्राम रहा।
भारत का इन खेलों में यह तीसरा स्वर्ण पदक और कुल पांचवां पदक है। भारत को ये सभी पांच पदक भारोत्तोलकों ने दिलायीं। इससे पहले मीराबाई चानू और संजीता चानू ने स्वर्ण पदक जीते।


